Dr.Shalini Agam Reiki Sparsh Tarang
साथ -साथ
जीवन की शाम होने से पहले
उसमे कुछ सुनहरी यादें जोड़ने दो
रिश्ते की रात को गहराने से पहले
शाम को मादक बनाने दो
उम्र के आखिरी पड़ाव पर आने से पहले मेरे यौवन को भी महकने दो
अरमानो के फूलों को मुरझाने से पहले
उनकी स्मित सुगंध मुझे लेने दो
लोगो की भीड़ में गुमने से पहले
अकेले में सिर्फ मैं और तुम ...........
हम् में से एक के बिछड़ने से पहले
साथ-साथ थोडा सा जीवनजी लेने दो !
अपना लो प्रियतम!
No comments:
Post a Comment