प्रिय दोस्तों, आज आप सबको बताते हुए मुझे हर्ष की
अनुभूति हो रही है की अभी हाल ही में 17.11.2013
को आगमन क्लब द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी एवं
प्रथम मीटिंग जिसमें मैंने भी भाग लिया था से स
म्बंधित कार्यकर्म का प्रकाशन कई समाचार पत्रों में
हुआ है|अम्बाला (हरियाणा) से प्रकाशित होने वाले
प्रशिद्ध समाचार पत्र दिन-प्रतिदिन ने तो इसे अपने
प्रथम पृष्ठ पर स्थान देते हुए इस पर एक लेख लिखा
है|मैं वो सुंदर लेख आप सबसे बाँट रहा हूँ और आशा
करता हूँ कि आप सबको पसंद आएगा मेरी तरफ़ से
सभी उपस्थित कवियों और विशेषकर प्रशिद्ध फ़िल्मी
गीतकार एवं साहित्यकार डॉ धनजय सिंह तथा पवन
जैन जी को हार्दिक बधाई|आपका अपना मित्र-----