Friday, December 21, 2012

दिल्ली चीख रही है ...Dr.Shalini Agam



नमस्ते इंडिया ,

 भारत निवासी होने का गर्व या शर्म ...........?????????????????

आज क्या प्रकट करें हम ...........???????? यक्ष -प्रश्न 

???????????????.हमें न्याय चाहिए
क्या कोई इसका जवाब जानता  है,????????
दिल्ली चीख रही है 
अभी तो दिल्ली चीख रही है 
जख्म जो कुरेदा उसे भर रही है 
पर राक्षसों की इस बस्ती में 
ज़बरन क्रोध को पी  रही है ,
बेबस निगाहों से बस तक रही है,
कभी तो कोई आएगा 
हमारी हिम्मत बंधायेगा 
हमारे हकों को हम तक 
किसी भी हाल में  पहुंचाएगा 
...................................
क्या होगा? 
कुछ नहीं 
कुछ दिन शोर मचेगा 
फिर सब ठन्डे पड़  जायेंगे 
अपने उसूलों की दुहाई 
बार-बार दोहराएंगे 
डॉ स्वीट एंजिल