Saturday, August 7, 2010

shaliniagam (life is a battle & you are the soldier )

नमस्ते भारतवर्ष ,
life is a battle & you are the soldier
to make you self happy.you have to win ,This is the war,so get up my soldiers to win your world .soooo

7 Steps to Take win of Your Life





सात कदम और जीवन आपका संगी -साथी ....................कैसे आइये जाने
"१- अगर ज़िन्दगी को जीतना है तो अपने उसूलों के ही साथ जीतिए दूसरों को follow करने में आपकी पह्चान कब खो जाएगी ,आपका अपना आत्म-परीक्षण कब धूमिल पड जाएगा आपको पता ही नहीं चलेगा। हाँ सफल व्यक्तियों के कुछ अच्छे गुण अपनाना अच्छी बात है। प़र अपनी identity न खोने पाए।याद रखे आप से गुणी ओर सफल कोई नहीं। क्योंकि आप सर्वश्रेष्ठ है,सर्वगुण संपन्न है।
२-अपना लक्ष्य निर्धारित करे,एकदम साफ़,और उस प़र अमल करें ".
setting meaningful goals and identifying your vision." अपनी जिंदगी आपकी न हो ये कैसे संभव है। अपनी जिंदिगी के निर्माता आप स्वं हो अपने लक्ष्य प़र पैनी नज़र रखो,कठिन परिश्रम करो,सकारात्मक सोच रखो कि "मैंने ये लक्ष्य पा ही लिया है" फिर जीत आपकी न हो ये कैसे संभव है ? In order to get what you really want you must start by setting goals। Goals fuel your intent and make your desires concrete.
३-बिना किर्यशीलता के लक्ष्य भी अर्थहीन हो जातें है.इसलिए लक्ष्य -निर्धारण के बाद उस कार्य को पूरा करने के लिए जी -जान लगा दें ."
Goals are worthless without action."अपने goal को achieve करते हुए हर पल शांत और प्रसन्न मन से उसको पूरा होते हुए देखे ,हर पल मन में एक positive सोच कि मैंने सफलता प्राप्त कर ली है।
४-समय-निर्धारण बहुत महत्वपूर्ण है. हम सब जानते हैं कि समय कितना बहुमूल्य है और बीता समय कभी वापिस नहीं लौट कर आता ,सफलता समय बर्बाद करके नहीं मिलती,कोशिश करें कि दिन का हर वो समय जो अब तक आप फालतू में बर्बाद करतें रहें है वो समय आप के लक्ष्य को पूरा करने में व्यतीत हो ।
"Plan your days and prioritize your time to get the most out of the time you have."
5-स्वं को अनुशासित करें ,जिस इच्छा को पूरा करने के लिए आपने लक्ष्य निर्धारित किया ,उस प़र कार्य किया,अपना भरपूर समय दिया,कहीं आपके अनुशासन विहीन आचरण के कारण वो लक्ष्य अधूरा ही न रह जाए,।
ध्यान रखें कि आपकी सारी मेहनत केवल आपकी एक लापरवाही से ना नष्ट हो जाये
६-खुद प़र भरोसा सबसे आवश्यक है,,"हमारी एक मित्र ने किताब लिखने का फैसला किया,उस प़र अपने कीमती दो वर्ष भी खर्च किये ,बहुत अच्छा कार्य किया प़र स्वं प़र भरोसा नहीं था तो BOOK PUBLISH करने के लिए आज तक नहीं दी.....परिणाम सारे प्रयास विफल हो गए .मैंने जब उनका लिखा पढ़ा तो हैरान हो गयी। इतना TALENT छुपा है उनमे प़र खुद प़र भरोसा नहीं.इसलिए दुनिया बेखबर है इतनी म
हान लेखिका से ।७-Taking control of your life is getting in touch with your values, setting meaningful goals and identifying your vision. To be in control of where life is taking you means being more productive, dealing more effectively with stress, having the ability to solve problems, handing change and developing healthy optimism.
*अब मेरे प्र्यारे भारतवासियों ......."खुद कि शक्ति को पहचानो,व्र्यर्थ समय बहुत गवां लिया,आप बहुत प्रतिभाशाली हैं ,गुणी है ,मेहनती हैं, । पहलों सोचो आपको क्या चाहिए ..... रूपया,पैसा,शोहरत,नौकरी,प्यार बच्चे ,सुन्दरता,तरक्की, बस फिर एक लक्ष्य निश्चित करके जुट जाना तब सफलता सिर्फ तुम्हारी होगी.ये मेरा आप सब प़र विश्वास है।
What is important to me? Wisdom, freedom, happiness, equality, security, self-respect, romantic love, money, power, comfortable living, fresh air, beauty, controlling others, etc. Rate these values.