नमस्ते भारतवर्ष,
छोटी मगर काम क़ी बातें ................
*प्यार करना है ,तो पहले खुद से करो।
*अपनी चिंताओं का पहले ही मार दो,इससे पहले कि चिंता तुम्हे मार दे।
*अपने गंतव्य तक पहुँचो हर कोशिश करके ,ऐसा न हो कि मंजिल ही बदल जाये ।
*जी लो ज़िन्दगी को कहीं देर ना हो
जाये, ज़िन्दगी ही हाथ से न निकल जाये ।
*एक सफल रिश्ता आपसी समझ का मोहताज होता है प़र उससे कहीं अधिक ज़रूरी है कि रिश्तों में गलत फ़हमी ही न हो।
*कोई भी कार्य आरम्भ करने से पहले ही या पहले प्रयास में ही उसकी असफलता के बारे मेंअधिक ना सोचें क्योंकि
गणित-शास्त्र भी ० शून्य से ही प्रारंभ होता है।
*असफल होने प़र भी हिम्मत नहीं हारना कभी चींटी को ध्यान से देखो ,उसके निरंतर प्रयास को देखो ..After failling twice, Edmund hillary challanged Mount Everest " I will come again and conquer you. because as a Mountain you can not grow but as a human I can grow.
.......
*जब किसी बात का उत्तर समझ न आये तो चुप रहने में ही भलाई है।
*मुस्कराहट हर परेशानी का हल है , हर बिगड़े चेहरे को अपने वश में कर लेती है।
*कभी भी अपनी ज़िन्दगी के किसी भी दिन या घटना या बन्दे को मत कोसो,क्योंकि अच्छे दिन आपको खुशियाँ देतें हैं और बुरा दिन आपको अनुभवी बनातें हैं । दोनों ही जीवन जीने के लिए ज़रूरी हैं । इसलिए लाइफ का हर दिन मजे से जियो ।
by
dr.shaliniagam
directer & founder
shubh aarogyam
www.aarogyamreiki.com