Thursday, July 29, 2010

डॉ.शालिनिअगम (शुभ आरोग्यं ) छोटी मगर काम की बातें


नमस्ते भारतवर्ष,
छोटी मगर काम क़ी बातें ................
*प्यार करना है ,तो पहले खुद से करो।
*अपनी चिंताओं का पहले ही मार दो,इससे पहले कि चिंता तुम्हे मार दे।
*अपने गंतव्य तक पहुँचो हर कोशिश करके ,ऐसा हो कि मंजिल ही बदल जाये
*जी लो ज़िन्दगी को कहीं देर ना हो
जाये, ज़िन्दगी ही हाथ से निकल जाये
*एक सफल रिश्ता आपसी समझ का मोहताज होता है प़र उससे कहीं अधिक ज़रूरी है कि रिश्तों में गलत फ़हमी ही हो।
*कोई भी कार्य आरम्भ करने से पहले ही या पहले प्रयास में ही उसकी असफलता के बारे मेंअधिक ना सोचें क्योंकि
गणित-शास्त्र भी शून्य से ही प्रारंभ होता है।
*असफल होने प़र भी हिम्मत नहीं हारना कभी चींटी को ध्यान से देखो ,उसके निरंतर प्रयास को देखो ..After failling twice, Edmund hillary challanged Mount Everest " I will come again and conquer you. because as a Mountain you can not grow but as a human I can grow.
.......
*जब किसी बात का उत्तर समझ आये तो चुप रहने में ही भलाई है।
*मुस्कराहट हर परेशानी का हल है , हर बिगड़े चेहरे को अपने वश में कर लेती है।
*कभी भी अपनी ज़िन्दगी के किसी भी दिन या घटना या बन्दे को मत कोसो,क्योंकि अच्छे दिन आपको खुशियाँ देतें हैं और बुरा दिन आपको अनुभवी बनातें हैं दोनों ही जीवन जीने के लिए ज़रूरी हैं इसलिए लाइफ का हर दिन मजे से जियो
by
dr.shaliniagam
directer & founder
shubh aarogyam
www.aarogyamreiki.com