Tuesday, March 19, 2013

जीवन में स्वम्- सन्तुष्टि सबसे अहम होती है Dr.Shalini Agam

नमस्ते भारत वर्ष 
जीवन में स्वम्- सन्तुष्टि सबसे अहम होती है ....बजाय सफलता व् यश के ...क्योंकि 
आपकी सफलता व् यश दूसरे निर्धारित करतें हैं जबकि आत्म -संतुष्टि आप खुद ही निर्धारित करते हो
............वर्ना बहुत से सफल नामी व्यक्ति अकेले में रोतें नहीं और एक मामूली व्यक्ति का हर पल आनंद में गुजरता नहीं 
डॉ स्वीट एंजिल


Like ·  · Unfollow Post · Share · Edit