Wednesday, December 26, 2012

dr.shaliniagam (shubh aarogyam) tips of the day


hello india
Dr.Shalini Agam says..............
When you have a happy and positive frame of mind , you set in motion opportunities that wil ebanle you to achieve the things you want most of Always find an abundance of things to love about your life, yourself, and all those all.....................................
सफलता का द्वार .......
१- मधुर व्यवहार
२- सहानुभूति
३- प्रसन्न -मुखारविंद
४-आलोचना का त्याग
५-व्यक्तित्व को निखारने का प्रयत्न
६-दूर-दृष्टि
७- धर्म -निरपेक्षता
८-अभिमान का त्याग
९- सिद्धांतों का पालन मानव का धर्म है .
१०- प्रसिद्द मनोविज्ञानी (अज्ञात) के अनुसार ...............
'जो व्यक्ति दूसरों में दिलचस्पी नहीं रखता उसे अपने जीवन में उदासीनता और कठिनाई का सामना
करना पड़ता है
११-झुक कर चलने वाले को रत्न मिलतें हैं .
१२-नम्रता से देवता भी तुम्हारे वश में हो जातें हैं .
by
dr.shaliniagam

Reiki Sparsh Tarang Dr.Shalini Agam My Guru Ma ..friend philosopher & guide

मेरी आगामी  पुस्तक 'कवितायेँ और श्रृंगार '


21st WORLD BOOK FAIR ...... Dr.Shalini Agam My book "DHYAN"

21st WORLD BOOK FAIR ...... 

Dr.Shalini Agam 's book 'DHYAN ' 

release 




21st WORLD BOOK FAIR ...... Dr.Shalini 

Agam 's book 'DHYAN ' release event  At 


Dr. DrSweet Angel ji ur this pics is soo beautiful and 


unique...giving very positive and unique msg.....very 


impressive indeed..... and u r writing books on health 


related issue which is wonderful .....pls accept these 


lines...हम हवाओं का रुख नहीं मोड़ सकते ..............



पर अपनी किश्ती को तो उसकी मंजिल पर पंहुचा सकतें हैं ....



उसी तरह जिस तरह परिस्तिथियाँ वश में न हो .............



पर विपरीत समय में भी अपनी खुशियों को परिस्तिथि का दास न बनने 


दें .........


हर हाल में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे ,और सफलता हांसिल 


करते चलें 


............................................................beautiful 


book...very informative....tooo beautiful 


writer.....very 


knowledgeable..very authentic .......


.KUMAR AMIT


  • Atul Tyagi sadgi budhimata or sundarta ka sangam hai aap bahut sunder tasveer ji......
  • Amit Mehrol Khush hu aj unki yado ko yaad kr ke
    ae khuda
    unhe v khush rkhna jinhe kavi meri khusi pyari thi♥♥
  • Amit Mehrol " Kaash " Koi Humse Itna " Pyaar " To Karta........!
    Hum " Jhoot " Bhi Kehte Magar Wo " Aitbaar " To Karta.....!
    " Waade " To Kiye Thai " Buhat " Usne Magar........!
    " Kaash " Suche " Dil " Se " Iqraar " To Karta........!
    " Mere " Jate Hi Wo " Gheron " Se " Mil " Gaya " Mere Dost " .......!
    " Kaash " K Wo Mere " Lout " Aane Ka " Intizaar To Karta.....
  • Amit Mehrol Aaj har ek pal
    khubsoorat hai,
    dil me bas ek teri surat
    hai,
    kuch bhi kahe ye duniya

    gum nahi,
    duniya se zyada hum ko
    teri zarurat hai......

Reiki Sparsh Tarang Dr.Shalini Agam My Guru Ma ..friend philosopher & guide

Namaste India 
Reiki Sparsh Tarang Dr.Shalini Agam My Guru Ma ..My friend,philosopher & guide 




Friday, December 21, 2012

दिल्ली चीख रही है ...Dr.Shalini Agam



नमस्ते इंडिया ,

 भारत निवासी होने का गर्व या शर्म ...........?????????????????

आज क्या प्रकट करें हम ...........???????? यक्ष -प्रश्न 

???????????????.हमें न्याय चाहिए
क्या कोई इसका जवाब जानता  है,????????
दिल्ली चीख रही है 
अभी तो दिल्ली चीख रही है 
जख्म जो कुरेदा उसे भर रही है 
पर राक्षसों की इस बस्ती में 
ज़बरन क्रोध को पी  रही है ,
बेबस निगाहों से बस तक रही है,
कभी तो कोई आएगा 
हमारी हिम्मत बंधायेगा 
हमारे हकों को हम तक 
किसी भी हाल में  पहुंचाएगा 
...................................
क्या होगा? 
कुछ नहीं 
कुछ दिन शोर मचेगा 
फिर सब ठन्डे पड़  जायेंगे 
अपने उसूलों की दुहाई 
बार-बार दोहराएंगे 
डॉ स्वीट एंजिल 

Friday, November 9, 2012




 ♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥मनमोहिनी..♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
बड़ी प्यारी, बड़ी सुन्दर छवि, कुदरत से पाई है!
तुम्हारे रूप से देखो, धरा भी जगमगाई है!
तुम्हारे प्रेम से मेरे ह्रदय को प्रेरणा मिलती,
तुम्हारे प्रेम ने ही हर्ष की ज्योति जलाई है!

तुम्हारा प्रेम है पावन, तुम्हारा प्रेम अनुपम है!
तुम्हारा प्रेम उर्जा है, तुम्हारा प्रेम अधिगम है!

तुम्हारे प्रेम ने संघर्ष की युक्ति सिखाई है!
बड़ी प्यारी, बड़ी सुन्दर छवि, कुदरत से पाई है...

तुम्हारे रूप के दर्शन से मन अभिभूत होता है!
दहन के भाव बुझते हैं, शमन आहूत होता है!
तुम्हारे प्रेम का वंदन, तुम्हारे प्रेम का पूजन,
तुम्हारे प्रेम से ही ज्ञान का सम्भूत होता है!

तुम्हारा प्रेम सरगम है, तुम्हारा प्रेम वादन है!
तुम्हारे प्रेम वर्षा है, तुम्हारा प्रेम सावन है!

तुम्हारे प्रेम ने ही फूलों की रंगत बढ़ाई है!
बड़ी प्यारी, बड़ी सुन्दर छवि, कुदरत से पाई है...

तुम्हारे प्रेम से ही शब्दों का श्रृंगार होता है!
तुम्हारे प्रेम से हर स्वप्न भी साकार होता है!
तुम्हारा प्रेम मुझको "देव" दूतों की तरह लगता,
तुम्हारे प्रेम से ही हर जगह सत्कार होता है!

तुम्हारा प्रेम युक्ति है, तुम्हारा प्रेम सिद्धि है!
तुम्हारा प्रेम चन्दन है, तुम्हारा प्रेम शुद्धि है!

तुम्हारे प्रेम ने ही चेतना मन की जगाई है!
बड़ी प्यारी, बड़ी सुन्दर छवि, कुदरत से पाई है!"

"
जिससे प्रेम होता है, ह्रदय में जिसका वास होता है, आत्मा जिसके प्रेम को अनुभूत करती है, वो व्यक्ति भले ही श्वेत हो, अश्वेत हो, किन्तु प्रेम के क्षेत्र में रंग भेद की नीति, धनिक-निर्धन नीति काम नहीं करती! प्रेम, एक ऐसी अनुभूति जो, आत्माओं से परिचय कराते हुए, परस्पर विलीन हो जाती है! तो आइये इस अनुभूति के संवाहक बनें..."

चेतन रामकिशन "देव"
दिनांक-०७.११.२०१२

सर्वाधिकार सुरक्षित!
रचना मेरे ब्लॉग http://chetankavi.blogspot.in/ पर पूर्व प्रकाशित!
 —

Friday, October 26, 2012


नमस्ते भारतवर्ष 
जितना आपके पास है
उससे ज्यादा देने की इच्छा रखो,
और बदले में कुछ भी पाने की
आस मत रखो,
अनजानी तृप्ति व् संतुष्टि से  जाओगे ....................

चेहरे प़र सदैव मुस्कराहट खिली रहने से ,
अपनों को एक अनजानी ताकत और
ख़ुशी का अहसास होता है,
और आपके होने से उनको पूर्णता  अनोखा एहसास होता है.........................

जब भी ज़िन्दगी में ऐसा लगे कि सब कुछ ख़त्म हो गया,सारे दरवाजे बंद हो गए,
कुछ भी बाकी  बचा,
तब ऐसे में एक नया सूर्योदय होता है,एक नई शुरुवाद होती है  ........................
अपने दिल कि सुनो,
जो च्छा लगे वही करो,
अपनी ख़ुशी को पहचानो,
क्योंकि जब आप अंदर से खुश होगे ,
तभी दूसरों को ख़ुशी दे पाओगे ...........................
आभार 
डॉ .स्वीट एंजिल