Kill the stress before it kills you.
Reach the goal before it kicks you.
Help everyone before someone helps you.
Live life before life leaves you। हमें थोड़ी सी भी ख़ुशी तब मिलती है ,जब हम किसी को आगे बढने के लिएउत्साहित करतें हैं और कुछ ख़ुशी हमें तब मिलती है , जब हम
किसी दूसरे के लिए कोई त्याग करतें हैं । किसी दुखी व्यक्ति के दुःख का भार जब हम कुछ कम कर देतें हैं , तबमन में बड़ा आनंद आता है। प्रसन्नता एक इसी अमूल्य देन है जो हमारे अच्छे विचारों ,दूसरों की भलाई के लिएकिये गए कामों और नि:स्वार्थ सेवा करने से प्राप्त होता है . अब्राहम लिंकन ने कहा है कि "लोग अपने मन में जितनी प्रसन्नता पाने का निश्चय करतें हैं उतनी ही प्रसन्नता उन्हें मिलती है .सुख और ख़ुशी कहीं बाहर से नहीं मिलती वो तो हमारे हृदय में ही है ।हर दिल में भगवन बसतें है तो फिर देर किस बात कि इंडिया ........प्यार बांटते चलो । प्यार लो-प्यार दो........
डॉ.शालिनीअगम
2010