Friday, March 8, 2013

Dr.Shalini Agam

मैं आज बहुत खुश हूँ सचमुच बहुत गौरवान्वित 

हूँ .प्रसन्न हूँ फेसबुक पर आकर सभी दोस्तों के उद्गार 

नारी दिवस पर पढ़कर गदगद हो उठी हूँ महिला मित्रों 

से अधिक बधाई पुरुष मित्रों की और से आई है कितनी 

आश्चर्य मिश्रित ख़ुशी है कि एक नहीं लगभग सभी 

पुरुष मित्रों ने दिल से कितना अधिक सम्मान व्यक्त 

किया है नारी के लिए किसी ने पत्नी के गुण गायें हैं 

,तो किसी ने माँ के ,तो किसी ने बहन व् बेटी के 

........हर रूप में उन्होंने स्त्री को सराहा है ये सम्मान 

की भावना ,ये आदर का भान ,ये स्त्री की मर्यादा का 

ख्याल केवल भारत-सपूत ही कर सकता है 

..............मेरा ननम है आप सभी पुरुष -मित्रों को 

..........मैं धन्य हो गयी गद-गद हूँ आपकी सोच पर 

............साभार

No comments: