.
परछाईं के पीछे मत भागो...............
ये आपको केवल अंत-हीन
कठिनाइयों व् परेशानियों में
ही डालेगी
................असमंजस की ही स्तिथियाँ
पैदा होंगी..........
राह भटकाने वालीं होंगी.........इसलिए सच्चाई का ही
सामना करो ............जो हकीक़त है ........उसे ही
अपनाने का प्रयास करो ...
एक बार जब पूरी सच्चाई और इमानदारी के साथ
असल को पा लोगे तो परछाईयां तो पीछे-पीछे भागेंगी .........
कभी आईने में गौर से देखो ....क्या अपना प्रतिबिंब
पकड़ सकते हो ? नहीं ना! अपनी ही इमेज को छूते
हो तो आईने में भी प्रतिबिम्ब को पकड़ा हुआ पाते हो
यही ज़िन्दगी में भी होता है .......
No comments:
Post a Comment