Tuesday, July 16, 2019

Dr.shalini Agam

काश ……………
मेरी याद-दाश्त खो जाये
काश
मैं भूल जाऊँ कि तू कौन है
काश
मैं फिर से खुद को अकेला समझ
सपने कुछ बुनूँ अपने प्यार के
काश
मैं सुन ही न पाऊँ अपने दर्द की कहानी
काश
 जान ही न पाऊँ कि  ये आँखें अचानक क्यों भर आयीं
काश
आसक्ति से विरक्ति की ओर  कभी जा ही न पाऊँ
काश
तू मुझे मिले  और मुझे  पहचान ही न पाए
कि   फिर से हम  प्रेम भरे गीत गायें
काश
तू नए रूप -रंग में  आकर
फिर से रंग दे अपने ही  रंग में
 काश
फिर जन्म ले कर तुझे फिर से पा जाऊँ 
काश
की तुझे पाने की मेरी जिद ही
हमारे पुनर्मिलन का कारण  बन जाये

Dr.sweet Angel

No comments: