Wednesday, June 23, 2010

डॉ.शालिनिअगम (शुभ आरोग्यं) एक मुस्कान


एक मुस्कान
अगर आज मेरी मुस्कराहट से,
एक दिल भी खुश होता है,
अगर आज मेरे खिलखिलाने से ,
एक कली भी मुस्कुराती है,
अगर आज मेरे किसी एक ,
कार्य से कोई मन गुनगुनाता है....................
तो लीजिए हम मुस्कुरा दिए
प़र..............................
मेरी ये मुस्कराहट केवल होठों प़र ही नहीं,
मेरे सत्कर्मों में भी होगी ,
जिसमे किसी जरूरतमंद की ,
कोई इच्छा पूरी होगी,
तभी मेरी ये मुस्कराहट सार्थक होगी
डॉ.स्वीट एंजिल 


1 comment:

Reiki Power said...

DrSweet Angel You are glowing like a star, you are beautiful like an angel and rare like a diamond. You are one of Gods brightest creations...