हाथों का स्पर्श हटा लेने से ,
मन का विश्वास कम नहीं हो जाता,
अपनों से दृष्टि घुमा लेने से,
रिश्तों का भान कम नहीं हो जाता,
रवि के बादलों में छिप जाने से ,
दिन का उजाला , कम नहीं हो जाता,
पूर्णमासी का चाँद निकलने प़र भी,
रात्रि का अन्धकार समाप्त नहीं हो जाता,
बांध को बांधने प़र भी ,
मचलती धारा का वेग कम नहीं हो जाता;
अपनों के लाख तिरस्कार के बाद भी ,
उनकी घोर घृणा के बाद भी,
उन प़र भरोसा कम नहीं हो जाता!
शालिनिअगम
१९९
4 comments:
HI POETESS,
GREATTTT
शालिनीजी ,
आपका लेखन अति प्रशंसनीय है
विशेष प्यार .........
HI HONEY
You are the answer to my lonely prayer
You are an angel from above
I was so lonely till you came to me
With the wonder of your love.
YOUR LOVE
I Will Love You Until My Very Last Breath
LOVE U SHAAAAAAAA
Post a Comment