Tuesday, August 29, 2023

Dr. Shalini Agam

 श्रीमान   जी ,

 मेरी तुलना कामायनी की श्रृद्धा से कर आपने मेरा मान बहुत अधिक बढ़ा  दिया है ......... जब भी  श्रृद्धा को पढ़ा उनके अतुलनीय सौन्दर्य व् मधुर -मदिर  हाव-भाव मेरे मन में ,मेरी कल्पना में ऐसे विचरते थे कि मानो वो एक विलक्षण व् अद्भुत  सौन्दर्य -शालिनी चरित्र हैं    आज स्वम् को उनके समान सुनकर पांव  धरती पर नहीं पड़  रहे   अद्भुत सा बड़ा ही रोमांचक क्षण है मेरे लिए स्वप्निल सा  उपमेय  व् उपमान की पराकाष्ठ पर  श्रद्धेय  व् श्रृद्धा से पूरित ........प्रसाद जी की मैं बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ .और मैंने भी "कामायनी " को अनेको बार पढ़ा हैं .......पर मैं उस ऊंचाई पर नहीं जहाँ वो है .................ये तो आपका बड़प्पन है ...........

अनमोल शब्द हैं ये आपके


तुम कामायनी की श्रद्धा 

अतुलनीय ,मदिर-मधुर सी 

विचरती मेरी कल्पना व्योम में 

अगणित अद्वितीय रूप-धवल सी 

स्वप्निल हर्षित  -सुकुमारी  

श्रद्धेय -श्रद्धा पूरित सी

Thursday, January 14, 2021

DrShalini Agam


 

DrShalini Agam

 सितारों से चुरा लूँ बेचैनियाँ ...

और चाँद से वो भोला पन ...

बादलों की बेखास्ता मुहब्बत ..

और हवाओं की सरगोशियाँ ...

फूलों से रेशमी मादकता ..

कलियों का बेपनाह हुस्न ..

फिजाओं की खुशबू भीनी भीनी 

या चुपके से तुम आये हो करीब 

मेरे वजूद में समाये एकदम करीब

कि सांस थम सी गयी है .... #drsweetangel

#drsweetangel

Wednesday, July 24, 2019

Dr.Sweet Angel ... #Myntra

☺️

कभी बेपनाह बरसी कभी गुम सी है..!!

ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है....!!!!👍🏼👍🏼

#myntra thanks for this wonderful dress



Tuesday, July 16, 2019

For my bro Prashant Mohan

न कुछ चाहे ,न कुछ माँगे ,मगर खुश करने में आगे
है जिन्दा दिल बहुत कर्मठ ,सुबह वो सूर्य सा जागे
लड़ी उसने लड़ाई हर बडी ही शान से अपनी
दिखे तेवर जो हिम्मत के बुरी किस्मत भी डर भागे
बड़ा मासूम सा चहरा गुलाबोें सा भाई मेरे
दुआ मेरी किसी की भी , कभी भी ना नजर लागे

न कोई और तुझ सा है समंदर सी गहन आँ खें
कभी इक झील सी गहरी , रहें सपनों से भी आगे

मिलूँगी गर , कभी रब से , सवालों का , पिटारा है
कई उलझे सिरों में हैं गुथे खामोश से धागे