Wednesday, January 26, 2011

Sweet Angel ka Sweet World: congratulations


NAMASTE INDIA
My mission is to facilitate the empowerment of others in the realization of their highest purpose and the creation of their dreams.

I do this through communion with my own highest self .

I live being mindful that the goal of enlightenment comes to me through my work to end suffering for all sentient beings.

I see the teaching of each encounter and generously share my presence with those who seek it.

I facilitate healing among the genders.

I celebrate my life in integrity, compassion, joy, presence, grace, ease, innocence, passion, humility, awe, health, intention, dedication, mindfulness, self trust, ritual, wisdom and unconditional love.

I see the divine in each moment.

I remember that grace is effortless.

I speak my truth, I listen, I love.


Friday, January 7, 2011

Dr.Sweet Angel (tip of the day)


नमस्ते इंडिया
सकारात्मक सोच जीवन की विषमतम परिस्थितियों से लड़ने की सबसे बड़ी शक्ति है ,जो नकारात्मकता को दूर कर हमें हर क्षेत्र में सहायता प्रदान करती है .
ये केवल किताबी बात नहीं अपितु रोजमर्रा में अपने अनुभवों से महसूस की जा सकती है ...............इसका एक उदाहरण मेरे पास है ........मेरी एक विद्यार्थी जो मेरे पास रेकी सीखने
इसलिए आई क्योंकि किसी ने उसे बताया कि रेकी करने से अमुक व्यक्ति की सारी परेशानियाँ बड़ी तेजी से हल हो रहीं हैं .......क्या रेकी चमत्कार है ?'उसने पूछा........'मैंने कहा नहीं !
ये केवल उस परमशक्ति में विश्वास दिलाने का असरकारी मार्ग है जो हमें विश्वास दिलाता है कि हम सर्व-शक्तिमान हैं और अपनी positive सोच से अपना जीवन अपने अनुकूल बना लेते हैं '
मेरी विद्यार्थी कि समझ में पहले-पहल कुछ नहीं आया .......प़र वह जान गयी थी कि इस शक्ति में कुछ न कुछ रहस्य तो ज़रूर छुपा है ..............उसने मेरे से क्लास लेना प्रारंभ किया
धीरे -धीरे उसकी सोच बदलने लगी ,फिर व्यवहार आशावादी सोच रखने से मधुर होने लगा .उसके व्यक्तित्व में परिवर्तन आने शुरू हुए ,सबसे बड़ी बात उसने खुद प़र विश्वास करना सीखा...
और आज वह स्वं को सुखी और सफल मानती है .
सीधी सी बात है कि जब हम आशावादी सोच रखतें हैं,हर घटना और हर परिस्थिति को अपने अनुकूल मानते हुए ये कहतें है कि ....'जो हुआ अच्छे के लिए हुआ '......और मन में यह विश्वास पैदा
कर लेते है कि जो भी घटना घटी या घट रही है उसमे कहीं न कहीं हमारा भला छिपा हुआ है ,या जो होता हैं अच्छे के लिए ही होता है, तब हमारी खुद के लिए बेहतरीन सोचने की शक्ति काम करती है ,
औए तब निरंतर केवल अच्छा सोचने से जैसे प्रकृति भी हमें केवल अच्छा ही अच्छा प्रदान करती है .
और जब कुछ हमें ठीक नहीं लगता तब हमारी सकारत्मक सोच हमें तसल्ली देती है की जो भी हो रहा है हमारे भले के लिए हो रहा है.
मानव मन में ये विश्वास कैसे जगा होगा ,कहना कठिन है ,लेकिन इस तरह के विश्वास ने मनुष्य का जीवन थोडा आसान अवश्य कर दिया होगा .इस कारण हम विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मकता देख ही लेतें हैं .मेरे रेकी सेण्टर में आये दिन इस प्रकार के परीक्षण भी होतें है और प्रमाण भी दिए जातें हैं ............आप भी महसूस करतें होंगे कि .हरदिन हमारे साथ कोई ना कोई घटना जब घटती है तो अपना बुरा या अच्छा प्रभाव अवश्य छोडती है अच्छी घटनाएँ हमारे इस विश्वास का प्रतीक होतीं है कि हम इसी लायक है ....we deserve this........प़र प्रतिकूल चीजें हम ये मान कर अलग कर लेतें है कि इसके पीछे भी हमारी कोई भलाई है ,इससे हम बुरी से बुरी चीजों में भी कुछ सकारत्मक देख ही लेतें हैं ,हम कई पुरानी और नई घटनाओं का मिलान करतें हैं और एक अप्रिय घटना को किसी सुखद बात से जोड़ देतें हैं .
असल में सारा मामला स्वं को सुखी बनाने का है मनुष्य स्वभावत: आशावादी होता होता है इसलिए वह जीवन में अपने अनुकूल चीजें ढूंढ ही लेता है .वह किसी नकात्मक चीज के जोड़ के रूप में कुछ सकारात्मक चीज खोज ही लेता है .
सौजन्य से...........

शुभ आरोग्यं रेकी ट्रेनिंग व् हीलिंग सेंटर




    • Syed Mohammad Adil nice
      thanks for tag

      January 23 at 11:46pm ·

    • DrSweet Angel welcome adil
      January 23 at 11:49pm ·

    • Sanjay Agarwal thanks
      Monday at 6:30am ·

    • Jogendra Singh जोगेंद्र सिंह सही कहती हो शालिनी..........!!
      Monday at 3:06pm · · 1 person

    • Ashok Punamia आशावादी नजरिया और सकारात्मक-रचनात्मक चिंतन बेहतर जिंदगी के लिए बहुत ज़रूरी है.रेकी से आप लोगों का जीवन खुशहाल बना रही है--ये अच्छी बात है.
      Monday at 3:55pm · · 2 people

    • Gopi Nath मनुष्य स्वभावत: आशावादी होता होता है इसलिए वह जीवन में अपने अनुकूल चीजें ढूंढ ही लेता है ....सत्य वचन
      Monday at 4:50pm · · 2 people

    • DrSweet Angel धन्यवाद अशोक जी व् गोपी जी आप जैसे वरिष्ठ गणमान्य बंधुओं की प्रशंसा पात्र बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है
      Yesterday at 12:00am ·

    • DrSweet Angel शुक्रिया जोगिन्दर जी,संजय जी आदिल व् दीदी
      Yesterday at 12:02am ·

    • DrSweet Angel thanx swati
      Yesterday at 12:02am · · 1 person

    • DrSweet Angel thankyou so much tejinder jindal &chandra prakhash sharma ji
      Yesterday at 12:04am ·

Friday, November 19, 2010

Real tears are not those that fall from the EYES and cover the FACE....
But those that flow the HEART and cover the SOUL............................!!

Wednesday, November 3, 2010

tip of the day

Wake up the whole world is waiting just for you! It is a new day, full of possibilities, a day
like none before or none that will come after.
Each day the world paints its portrait just for you, the birds sing new
songs, the spider creates new patterns in her web just hoping you will
notice. The sun shines on your sleepy
...face, gently coaxing you, wake up! Come enjoy my light, dance in my rays and
feel my heat upon your upturned face!
The world is waiting, come on, let’s go join it in celebration of the
glorious day that is today!!!

robin

Saturday, October 30, 2010

Sweet Angel ka Sweet World: congratulations

नमस्ते भारतवर्ष 
जब भी किसी को जीवन में ,अपने कार्य क्षेत्र में उत्साह की आवश्यकता हो ............उसे उत्साह-वर्धन नोट अवश्य भेजें ,ये न सोचें कि बेकार की बातें हैं..........ये तो पाने वाले की ख़ुशी आपको जाता देगी कि आपकी तारीफ व् हौसला-अफजाई से उसे कितनी मानसिक संतुष्टि मिली है .......अपने हाथ से लिखी कोई खूबसूरत पंक्ति या उपहार या कोई कार्ड आप दे सकतें हैं ..........सबसे अधिक स्पेशल आपके हाथ का लिखा हुआ कोई मेसेज हो सकता है ,,,,,,,,इसके लिए बस आपको शुरू के कुछ दिनों में अच्छी और उत्साह -वर्धक बातें लिखने की आदत बनानी होगी

अपने मित्रों को बाहर लंच या डिनर के लिए आमंत्रित करते रहें या अपने घर खाने का निमंत्रण देने की आदत बना लें इससे आप अपने मित्रों के साथ एक स्वस्थ रिश्ता कायम कर सकतें हैं,एक दूसरे को जानने का ये सबसे अच्छा उपाय है ,अगर आप जिंदगी में अधिक रोमांच व् मस्ती चाहतें हैं तो पार्टी का कार्यक्रम बुरा नहीं ,रोजाना के उबाऊ माहौल से अलग जब आप अपने मित्रों को आनंद दिलवाएँगे तो उनके चेहरों की प्रसन्नता आपको हजार गुनी ख़ुशी प्रदान करेगी


दूसरों को पढने के लिए प्रेरणा दायक किताबें भेंट करें ................ऐसा करके आपको संतोष मिलेगा कि उस अमुक किताब को पढ़कर हो-न हो वह व्यक्ति अवश्य अपने जीवन में खुशियाँ ले आएगा ,और जब उनका जीवन बदलेगा तो वो आपको किताब के साथ हमेशा याद रखेगा .


अगर आपका कोई मित्र या रिश्तेदार ज़रूरी काम से बाहर जाना चाहता है प़र बच्चो के कारण उसे परेशानी हो रही है तो आप बेहिचक उनसे कहिये कि आप शाम तक उनके बच्चे संभाल सकतें है इससे आपका मित्र या रिश्तेदार आपका आभारी हो जायेगा आपको उनकी मदद करके सुकून मिलेगा सो अलग


अगर कोई बीमार है या किसी और परेशानी में फंसा हुआ है तो आप उनके खाने का प्रबंध करदे ...........हम सभी कभी न कभी बीमार हुएँ हैं या कोई ऐसी परेशानी भी पड़ी है जब खाना नहीं बना सके ..........ऐसे में कोई आकर भोजन करवादे तो कितना धन्यवाद निकलता है मुख से सभी जानतें हैं.


मंदिर ,मस्जिद,गुरूद्वारे या किसी संस्था में ............कहीं भी आपकी ज़रुरत हो तत्काल हाज़िर रहें आपकी हर कोशिश हजारों दिलों को खुश कर सकती है प्रसन्न -मुख से सेवा आपको भी सुख दिलाती है

धन्यवाद कहने की आदत बना लीजिये उसमे बड़ा चैन है ,आप जिनके संपर्क में रहतें हैं उनके कार्यों का धन्यवाद दीजिये.................आरम्भ अपने चौकीदार ,चपरासी ,अपने नीचे काम करने वाले लड़के,ये अपने घर में आया इत्यादि से करें .........उनकी छोटी-छोटी सेवाओं का शुक्रिया अदा करें ,वो भी सम्मान के पात्र है ...............उनका आभार व्यक्त करके तो देखें उनकी आँखों में आपके लिए कितनी श्रद्धा उमड़ेगी .
अपने माता-पिता परिवार , अध्यापकों ,मित्रों , सहकर्मियों, बच्चों व् जीवन-साथी से भी .........................उनके उपकारों को कभी न भुलाएँ ...............क्योंकि वो तो आपके जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं .......................उनकी एक मुस्कुराहट आपका दिन बना देगी

Tuesday, October 26, 2010

Sweet Angel ka Sweet World: congratulations

NAMASTE INDIA
THIS IS WONDERFUL
TRY PLEASE

Sunday, October 24, 2010

(कौन हूँ मैं!)Sweet Angel ka Sweet World: congratulations

(कौन हूँ मैं!)

कोकिल जितनी घायल होती है

उतनी मधुर कुहुक देती है

जितना धुंधवाता है चंदन

उतनी अधिक महक देता है

मैने खुद को ना जाना था,ना पहचाना था,

कौन हूँ ,क्या हूँ , कैसी हूँ ,कहाँ हूँ ………

प़र तेरे प्रेम ने बताया कौन हूँ मैं!

तूने ही तो तराशे अंग-प्रत्यंग

तूने ही सुनी मेरी मधुर धुन

जगाया मेरा सौन्दर्य अपार

साधारण नार से एक दैवीय अप्सरा

पांवों की थिरकन में भर दिया जादू

नैनो कि चितवन जो कर दे बेकाबू

मैं तो केवल तन ही तन थी

जब तक ना मन को जाना था

मैं तो केवल बांस ही रहती

जो होठो से तेरे बंसी बन ना लगती

मैं तो बस एक तरु ही होती ,

जो तू चन्दन सा ना महकाता

डॉ. स्वीट  एंजिल 

बस एक भावपूर्ण प्रयास ..............