Showing posts with label 04/09/10 2:18pm. Show all posts
Showing posts with label 04/09/10 2:18pm. Show all posts

Friday, April 9, 2010

saath-sath

साथ-साथ
जीवन की शाम होने से पहले,
उसमे कुछ सुनहेरी यादें जोड़ने दो!
रिश्ते की रात को गहराने से पहले,
शाम को मादक बन जाने दो!
उम्र के आखिरी पडाव पर आने से पहले,,
मेरे यौवन को भी महकने दो!
अरमानो के फूलों को मुरझाने से पहले,
उनकी स्मित सुगंध मुझे लेने दो!
लोगो की भीड़ में गुमने से पहले,
अकेले में............. सिर्फ मैं और तुम;;;
हम दोनों में एक के बिछड़ने से पहेले,
साथ-साथ थोडा-सा जीवन,
जी लेने दो! अपना लो प्रियतम!
..............२००९
............................................शालिनीअगम.