Friday, December 26, 2014

dr.shalini agam .. welcome 2015 .happy new year



नूतन वर्षाभिनंदन
नव कल्पना ,नव सर्जना ,सुख-शांति ,नव हो भाग्य -विधान
भाईचारा ,बंधुत्व ,प्रेम  ,उन्नति , सहयोग  मेरा भारत महान
आनंदित  करे आपको दे असीमित हर्ष,
मंगलकारी   , प्रफुल्लित  हो मित्र नवल वर्ष !........
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आप सबको सपरिवार कुछ नया सोचें, कुछ नया
करें बस चलो किसी का घर भर दें खुशियों का बना समंदर कोई उसके जीवन को तर
कर दें।
चलो आज सांता बन जाएँ
एक पोटली खुशियों की ले
किसी की मुस्कराहट बन जाएँ
निकल पड़ें चलो उन रास्तों पे
जहाँ किसी के काम आ जाएँ
भर ली है मैंने तो आज ये झोली
शाल,कम्बल,ऊनी स्वेटर से
ठिठुरते बदनों को चलों ढांप आयें
केक -कैंडी बाँट स्वाद उनका चखाएं हम
पॉकेट मनी से किसी घर का राशन भर आएं हम
प्रेम,प्यार सद्भाव बस यही अस्त्र अब मेरे
चलो नफरत,ईर्ष्या ,द्वेष मिटा आएं हम
सुख-दुःख अपना बाँट लेंगे आधा-आधा
घर तक ही सीमित नहीं बाहर आंसूं पोंछ आएं
चलो आज सांता बन जाएँ
डॉ शालिनी अगम {डॉ स्वीट एंजेल }
पी  .  एच  . डी  हिंदी साहित्य
स्पिरिचुअल हीलर ,रेकी ट्रेनर

1 comment:

Mohan Rav said...

डॉ शालिनी अगम जी माँ सरस्वती की वरद् पुत्री होने के नाते आप सृजन एवं रचनाधर्मिता की त्रिवेणी का वह अपूर्व संगम है, जिसके चिंतन और सृजन में मौलिकता का समावेश तो होता ही है। साथ ही आपकी रचनाएं अपना प्रभाव भी अविस्मरणीय तरीके से पाठक मन पर छोड़ती हैं।