Friday, January 7, 2011

Dr.Sweet Angel (tip of the day)


नमस्ते इंडिया
सकारात्मक सोच जीवन की विषमतम परिस्थितियों से लड़ने की सबसे बड़ी शक्ति है ,जो नकारात्मकता को दूर कर हमें हर क्षेत्र में सहायता प्रदान करती है .
ये केवल किताबी बात नहीं अपितु रोजमर्रा में अपने अनुभवों से महसूस की जा सकती है ...............इसका एक उदाहरण मेरे पास है ........मेरी एक विद्यार्थी जो मेरे पास रेकी सीखने
इसलिए आई क्योंकि किसी ने उसे बताया कि रेकी करने से अमुक व्यक्ति की सारी परेशानियाँ बड़ी तेजी से हल हो रहीं हैं .......क्या रेकी चमत्कार है ?'उसने पूछा........'मैंने कहा नहीं !
ये केवल उस परमशक्ति में विश्वास दिलाने का असरकारी मार्ग है जो हमें विश्वास दिलाता है कि हम सर्व-शक्तिमान हैं और अपनी positive सोच से अपना जीवन अपने अनुकूल बना लेते हैं '
मेरी विद्यार्थी कि समझ में पहले-पहल कुछ नहीं आया .......प़र वह जान गयी थी कि इस शक्ति में कुछ न कुछ रहस्य तो ज़रूर छुपा है ..............उसने मेरे से क्लास लेना प्रारंभ किया
धीरे -धीरे उसकी सोच बदलने लगी ,फिर व्यवहार आशावादी सोच रखने से मधुर होने लगा .उसके व्यक्तित्व में परिवर्तन आने शुरू हुए ,सबसे बड़ी बात उसने खुद प़र विश्वास करना सीखा...
और आज वह स्वं को सुखी और सफल मानती है .
सीधी सी बात है कि जब हम आशावादी सोच रखतें हैं,हर घटना और हर परिस्थिति को अपने अनुकूल मानते हुए ये कहतें है कि ....'जो हुआ अच्छे के लिए हुआ '......और मन में यह विश्वास पैदा
कर लेते है कि जो भी घटना घटी या घट रही है उसमे कहीं न कहीं हमारा भला छिपा हुआ है ,या जो होता हैं अच्छे के लिए ही होता है, तब हमारी खुद के लिए बेहतरीन सोचने की शक्ति काम करती है ,
औए तब निरंतर केवल अच्छा सोचने से जैसे प्रकृति भी हमें केवल अच्छा ही अच्छा प्रदान करती है .
और जब कुछ हमें ठीक नहीं लगता तब हमारी सकारत्मक सोच हमें तसल्ली देती है की जो भी हो रहा है हमारे भले के लिए हो रहा है.
मानव मन में ये विश्वास कैसे जगा होगा ,कहना कठिन है ,लेकिन इस तरह के विश्वास ने मनुष्य का जीवन थोडा आसान अवश्य कर दिया होगा .इस कारण हम विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मकता देख ही लेतें हैं .मेरे रेकी सेण्टर में आये दिन इस प्रकार के परीक्षण भी होतें है और प्रमाण भी दिए जातें हैं ............आप भी महसूस करतें होंगे कि .हरदिन हमारे साथ कोई ना कोई घटना जब घटती है तो अपना बुरा या अच्छा प्रभाव अवश्य छोडती है अच्छी घटनाएँ हमारे इस विश्वास का प्रतीक होतीं है कि हम इसी लायक है ....we deserve this........प़र प्रतिकूल चीजें हम ये मान कर अलग कर लेतें है कि इसके पीछे भी हमारी कोई भलाई है ,इससे हम बुरी से बुरी चीजों में भी कुछ सकारत्मक देख ही लेतें हैं ,हम कई पुरानी और नई घटनाओं का मिलान करतें हैं और एक अप्रिय घटना को किसी सुखद बात से जोड़ देतें हैं .
असल में सारा मामला स्वं को सुखी बनाने का है मनुष्य स्वभावत: आशावादी होता होता है इसलिए वह जीवन में अपने अनुकूल चीजें ढूंढ ही लेता है .वह किसी नकात्मक चीज के जोड़ के रूप में कुछ सकारात्मक चीज खोज ही लेता है .
सौजन्य से...........

शुभ आरोग्यं रेकी ट्रेनिंग व् हीलिंग सेंटर




    • Syed Mohammad Adil nice
      thanks for tag

      January 23 at 11:46pm ·

    • DrSweet Angel welcome adil
      January 23 at 11:49pm ·

    • Sanjay Agarwal thanks
      Monday at 6:30am ·

    • Jogendra Singh जोगेंद्र सिंह सही कहती हो शालिनी..........!!
      Monday at 3:06pm · · 1 person

    • Ashok Punamia आशावादी नजरिया और सकारात्मक-रचनात्मक चिंतन बेहतर जिंदगी के लिए बहुत ज़रूरी है.रेकी से आप लोगों का जीवन खुशहाल बना रही है--ये अच्छी बात है.
      Monday at 3:55pm · · 2 people

    • Gopi Nath मनुष्य स्वभावत: आशावादी होता होता है इसलिए वह जीवन में अपने अनुकूल चीजें ढूंढ ही लेता है ....सत्य वचन
      Monday at 4:50pm · · 2 people

    • DrSweet Angel धन्यवाद अशोक जी व् गोपी जी आप जैसे वरिष्ठ गणमान्य बंधुओं की प्रशंसा पात्र बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है
      Yesterday at 12:00am ·

    • DrSweet Angel शुक्रिया जोगिन्दर जी,संजय जी आदिल व् दीदी
      Yesterday at 12:02am ·

    • DrSweet Angel thanx swati
      Yesterday at 12:02am · · 1 person

    • DrSweet Angel thankyou so much tejinder jindal &chandra prakhash sharma ji
      Yesterday at 12:04am ·

30 comments:

shyam gupta said...

यदि --”मैं ही सर्वशक्तिमान हूं’ सकारात्मक सोच
है तो यह सही नहीं है, अहं का प्रतिपादन हो सकता है---वस्तुतः ”गुणात्मक सोच’ होनी चाहिये जिसमें प्रत्येक वस्तु, कार्य, विचार के सकारात्मक व नकारात्मक दोनों पक्षों के समन्वय द्वारा गुणात्मकता का आधार तैयार किया जाता है...

AYUSH BHATT said...

wonderful....just wonderful what you wrote ....hats off to you dr.shalini

Anonymous said...

“उन लोगों से दूर रहें जो आप आपकी महत्वकांक्षाओं को तुच्छ बनाने का प्रयास करते हैं. छोटे लोग हमेशा ऐसा करते हैं, लेकिन महान लोग आपको इस बात की अनुभूति करवाते हैं कि आप भी वास्तव में महान बन सकते हैं.नमो: नारायणाय:!! “Keep away from people who try to belittle your ambitions. Small people always do that, but the really great make you feel that you, too, can become great.” namo narayanay:!!

Yogesh.....Delhi said...

hello dr.shalini...........
i am impressed with your knowledge and urge to inform. you are doing good job and urge to inform. you are doing good job
...........yogesh....Delhi

shlok bhatt said...

बहुत बढ़िया
बहुत - बहुत बधाई.

JEEVA................& group said...

SHALINI YOU ARE SUCH AN ANGEL OF OURS LIVES.............

Anonymous said...

लम्हों में जो कट जाए वो क्या ज़िन्दगी ..
आंसू में जो बह जाए वो क्या ज़िन्दगी ..
ज़िन्दगी का तो फलसफा ही कुछ और है ..
जो हर किसी को समझ आये वो क्या ज़िन्दगी ..........?

samy nambiyar said...

Dr.Shalini.......There is a dime a dozen...
Then there is one in a million...
But baby, you are once in a lifetime....

Cindy Rick said...

Aapke deedar ki hume chahat hai
Aapke saath ki humari hasrat hai
Ab toh dil se bhi aati ye hi aahat hai
Ki aapka ..........TIP OF THE DAY....... toh jaise jannat hai

miyesh bhutani said...

Dr. Shalini your writing is something
you can't Describe, like the look of a Rose......
The Smell of the Rain.....
Or
The feeling of Forever.....

Anonymous said...

The happines of your life depends upon the quality of your thoughts,
But,the quality of your thoughts depends on the people u hve in your life."

Anonymous said...

MY LOVE IS SO DEEP THAT I DON'T STRUGGLE AGAINST MY FEELINGS,I DREAM YOU ARE HERE,I WONDER IF YOU ARE OK AND REMEMBER ME,I AM SORRY , I CAN'T LIVE WITHOUT KNOWING HOW YOU ARE,I FELL IN LOVE WITH YOU AND IT IS FOREVER......

HEET JETHMALANI said...

kyaa baat..kya baat..kya baat..!!!!

dr.husain said...

GOOD GOING DR. SHALINI............
KEEP IT UP

SRIKANT BHATNAGAR said...

I LIKE YOUR WRITING ...........
YOU ARE A BEAUTIFUL POETESS

yograj dixit said...

Veey nice thoughts indeed........... Dr.shalini

Tabu.........Darzling said...

सुन्दर शब्दों का ... पंक्तियों का खजाना वाह

chirag said...

This World could and should have more people like dr. shaliniagam, a pure heart. His words, mind and soul are all in it.

joy said...

बहुत खूब.आपका लिखने का अंदाज़ खूब गहराई लिए हुए है,एक-एक पंक्ति पढ़ते हुए 'महसूस' होती है."

dr.aacharya said...

तुम्‍हारी तमाम खूबसूरती के अलावा जो जबसे अच्‍छी चीज जो मुढे जुममे लगी वो ये कि तुम पोजिटिव एनर्जी के लिए काम करही हो
रेकी के लिए काम कर रही हो
अद्भुत
आई लाइक इट

dr.niranjan said...

डॉ.साहिबा अभी-अभी आपका ये लेख पढ़ा
मेरी एक मुश्किल आसान कर दी आपने ....................धन्यवाद

Anonymous said...

GRrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrEAT
Photos, With LoVeLy SMiLE.
KeeP SMiLiNG.

Paula said...

you just might become a bit intoxicated, Love is a pwoerful earth shaking and body making drug....God bless you Shalini..........

Ranjeet Singh said...

I heartily appriciate this inspiring write-up,I derived at a solution which was pining in my mind from a long time..Thanks a lot for being with me..

hari om said...


"कभी समस्या पंख पसारे, कभी सफलता की किलकारी!
कभी किनारा मिलता है तो, कभी डूबती नाव हमारी!
किन्तु संघर्षों की युक्ति, कभी नहीं तुम धूमिल करना,
साहस होगा मन चिंतन में, खंडित किस्मत बने हमारी!"

Sarla OJHA said...

आप की दिल से शुक्रगुजार हूँ, हम सभी की अनुभूतियाँ ही तो बनती है, एक विरासत भावी पीढ़ी के लिए, अपने आपको बधाई दे..

Ap Bansal said...

to ab aap sochiye sabko kitna nirmal anand pradaan karti hain aap, aap ki yeh chanchal muskurahat............
ek saral sachi sadagi si hai aapki muskurahat main

Anonymous said...

aap to sach me .....pariyo...ki tarah nazuk ho

Mehra Rocky said...

hellooooooooo sweet angel,
u look so awesome..
i always a grt admirer of ur beauty

yashpal singh said...


GUD MORNG SWEET ANGEL ....... HW R U ?

UR EYES R SO DEEP ....

UR SMILE IS SO SWEET ... &

U LOOKS GORGEOUSLY BEAUTIFUL !!!!

I HV NVR SEEN A BEAUTIFUL GIRL LIKE U .....

MAY I HV THE PLEASURE OF BEING UR FRND !!!!!

............. WAITING FOR UR SWEET REPLY ....