नमस्ते भारतवर्ष
जब भी किसी को जीवन में ,अपने कार्य क्षेत्र में उत्साह की आवश्यकता हो ............उसे उत्साह-वर्धन नोट अवश्य भेजें ,ये न सोचें कि बेकार की बातें हैं..........ये तो पाने वाले की ख़ुशी आपको जाता देगी कि आपकी तारीफ व् हौसला-अफजाई से उसे कितनी मानसिक संतुष्टि मिली है .......अपने हाथ से लिखी कोई खूबसूरत पंक्ति या उपहार या कोई कार्ड आप दे सकतें हैं ..........सबसे अधिक स्पेशल आपके हाथ का लिखा हुआ कोई मेसेज हो सकता है ,,,,,,,,इसके लिए बस आपको शुरू के कुछ दिनों में अच्छी और उत्साह -वर्धक बातें लिखने की आदत बनानी होगी
अपने मित्रों को बाहर लंच या डिनर के लिए आमंत्रित करते रहें या अपने घर खाने का निमंत्रण देने की आदत बना लें इससे आप अपने मित्रों के साथ एक स्वस्थ रिश्ता कायम कर सकतें हैं,एक दूसरे को जानने का ये सबसे अच्छा उपाय है ,अगर आप जिंदगी में अधिक रोमांच व् मस्ती चाहतें हैं तो पार्टी का कार्यक्रम बुरा नहीं ,रोजाना के उबाऊ माहौल से अलग जब आप अपने मित्रों को आनंद दिलवाएँगे तो उनके चेहरों की प्रसन्नता आपको हजार गुनी ख़ुशी प्रदान करेगी
दूसरों को पढने के लिए प्रेरणा दायक किताबें भेंट करें ................ऐसा करके आपको संतोष मिलेगा कि उस अमुक किताब को पढ़कर हो-न हो वह व्यक्ति अवश्य अपने जीवन में खुशियाँ ले आएगा ,और जब उनका जीवन बदलेगा तो वो आपको किताब के साथ हमेशा याद रखेगा .
अगर आपका कोई मित्र या रिश्तेदार ज़रूरी काम से बाहर जाना चाहता है प़र बच्चो के कारण उसे परेशानी हो रही है तो आप बेहिचक उनसे कहिये कि आप शाम तक उनके बच्चे संभाल सकतें है इससे आपका मित्र या रिश्तेदार आपका आभारी हो जायेगा आपको उनकी मदद करके सुकून मिलेगा सो अलग
अगर कोई बीमार है या किसी और परेशानी में फंसा हुआ है तो आप उनके खाने का प्रबंध करदे ...........हम सभी कभी न कभी बीमार हुएँ हैं या कोई ऐसी परेशानी भी पड़ी है जब खाना नहीं बना सके ..........ऐसे में कोई आकर भोजन करवादे तो कितना धन्यवाद निकलता है मुख से सभी जानतें हैं.
मंदिर ,मस्जिद,गुरूद्वारे या किसी संस्था में ............कहीं भी आपकी ज़रुरत हो तत्काल हाज़िर रहें आपकी हर कोशिश हजारों दिलों को खुश कर सकती है प्रसन्न -मुख से सेवा आपको भी सुख दिलाती है
धन्यवाद कहने की आदत बना लीजिये उसमे बड़ा चैन है ,आप जिनके संपर्क में रहतें हैं उनके कार्यों का धन्यवाद दीजिये.................आरम्भ अपने चौकीदार ,चपरासी ,अपने नीचे काम करने वाले लड़के,ये अपने घर में आया इत्यादि से करें .........उनकी छोटी-छोटी सेवाओं का शुक्रिया अदा करें ,वो भी सम्मान के पात्र है ...............उनका आभार व्यक्त करके तो देखें उनकी आँखों में आपके लिए कितनी श्रद्धा उमड़ेगी .
अपने माता-पिता परिवार , अध्यापकों ,मित्रों , सहकर्मियों, बच्चों व् जीवन-साथी से भी .........................उनके उपकारों को कभी न भुलाएँ ...............क्योंकि वो तो आपके जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं .......................उनकी एक मुस्कुराहट आपका दिन बना देगी
जब भी किसी को जीवन में ,अपने कार्य क्षेत्र में उत्साह की आवश्यकता हो ............उसे उत्साह-वर्धन नोट अवश्य भेजें ,ये न सोचें कि बेकार की बातें हैं..........ये तो पाने वाले की ख़ुशी आपको जाता देगी कि आपकी तारीफ व् हौसला-अफजाई से उसे कितनी मानसिक संतुष्टि मिली है .......अपने हाथ से लिखी कोई खूबसूरत पंक्ति या उपहार या कोई कार्ड आप दे सकतें हैं ..........सबसे अधिक स्पेशल आपके हाथ का लिखा हुआ कोई मेसेज हो सकता है ,,,,,,,,इसके लिए बस आपको शुरू के कुछ दिनों में अच्छी और उत्साह -वर्धक बातें लिखने की आदत बनानी होगी
अपने मित्रों को बाहर लंच या डिनर के लिए आमंत्रित करते रहें या अपने घर खाने का निमंत्रण देने की आदत बना लें इससे आप अपने मित्रों के साथ एक स्वस्थ रिश्ता कायम कर सकतें हैं,एक दूसरे को जानने का ये सबसे अच्छा उपाय है ,अगर आप जिंदगी में अधिक रोमांच व् मस्ती चाहतें हैं तो पार्टी का कार्यक्रम बुरा नहीं ,रोजाना के उबाऊ माहौल से अलग जब आप अपने मित्रों को आनंद दिलवाएँगे तो उनके चेहरों की प्रसन्नता आपको हजार गुनी ख़ुशी प्रदान करेगी
दूसरों को पढने के लिए प्रेरणा दायक किताबें भेंट करें ................ऐसा करके आपको संतोष मिलेगा कि उस अमुक किताब को पढ़कर हो-न हो वह व्यक्ति अवश्य अपने जीवन में खुशियाँ ले आएगा ,और जब उनका जीवन बदलेगा तो वो आपको किताब के साथ हमेशा याद रखेगा .
अगर आपका कोई मित्र या रिश्तेदार ज़रूरी काम से बाहर जाना चाहता है प़र बच्चो के कारण उसे परेशानी हो रही है तो आप बेहिचक उनसे कहिये कि आप शाम तक उनके बच्चे संभाल सकतें है इससे आपका मित्र या रिश्तेदार आपका आभारी हो जायेगा आपको उनकी मदद करके सुकून मिलेगा सो अलग
अगर कोई बीमार है या किसी और परेशानी में फंसा हुआ है तो आप उनके खाने का प्रबंध करदे ...........हम सभी कभी न कभी बीमार हुएँ हैं या कोई ऐसी परेशानी भी पड़ी है जब खाना नहीं बना सके ..........ऐसे में कोई आकर भोजन करवादे तो कितना धन्यवाद निकलता है मुख से सभी जानतें हैं.
मंदिर ,मस्जिद,गुरूद्वारे या किसी संस्था में ............कहीं भी आपकी ज़रुरत हो तत्काल हाज़िर रहें आपकी हर कोशिश हजारों दिलों को खुश कर सकती है प्रसन्न -मुख से सेवा आपको भी सुख दिलाती है
धन्यवाद कहने की आदत बना लीजिये उसमे बड़ा चैन है ,आप जिनके संपर्क में रहतें हैं उनके कार्यों का धन्यवाद दीजिये.................आरम्भ अपने चौकीदार ,चपरासी ,अपने नीचे काम करने वाले लड़के,ये अपने घर में आया इत्यादि से करें .........उनकी छोटी-छोटी सेवाओं का शुक्रिया अदा करें ,वो भी सम्मान के पात्र है ...............उनका आभार व्यक्त करके तो देखें उनकी आँखों में आपके लिए कितनी श्रद्धा उमड़ेगी .
अपने माता-पिता परिवार , अध्यापकों ,मित्रों , सहकर्मियों, बच्चों व् जीवन-साथी से भी .........................उनके उपकारों को कभी न भुलाएँ ...............क्योंकि वो तो आपके जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं .......................उनकी एक मुस्कुराहट आपका दिन बना देगी
29 comments:
always fantastic you are dr.shalini
.very nice
We must be true inside, true to ourselves, before we can know a truth that is outside us...
न संख्या - सक्ति, न धन , न पांडित्य , न वाक्चातुर्य , कुछ भी
नहीं, बल्कि पवित्रता, सुध जीवन, एक सब्द में अनुभूति, आत्म -सक्चात्कार
को विजय मिलेगी .......................so get ready to win dr.shaliniagam..............u deserve this
जीवन खूबसूरत बनाने का एक अनौखा तरीका....
shalini........you are like that
Many people come and go out of your life but only true friends leave footprints in your heart.
"GUD..IMPRESSIVE."
Aakash ke taro me khoya hai jaha sara,
Lagta he pyara ek ek tara,
Un taro me sabse pyara hai ek sitara,
Jo is wakt pad raha hai sms hamara…
for you dr.shalini
god bless you
सभी नगमे साज़ में गाये नहीं जाते ,
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते ,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते ,
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते
कभी नुम ना हो ये मासूम निगाहे ,
मेरी आरजू है आप सदा मुस्कुराये .
गम के साए रहे हम तक ही ,
आपके आशियाने में सदा बहार ही आये
Ur words r Antibiotics,
ur smile is Analgesic,
ur touch is Anti-Inflammatory,
ur presence is Antiseptic &
ur SMS is Anti-Pyretic
that's why I never fall ill
dr.shalini.............have u noticed this.........the comments below r also fantastic
so every one who is in ur contact feels nice
its really imaging
I've seen angels in the sky,
I've seen snow fall in July,
I've seen things you could
only imagine to see or do,
But I still haven't seen anything sweeter than you! dr.shalini
वाह! वाह!शालिनीजी
.इस सुंदर व भावपूर्ण रचना के लिए आप बधाई एवं प्रशंसा की अधिकारी हैं....!!!"
ekdam mukkammal baat.....ham bhi ab aisa hi karenge....sach.....!!!
dr.shaliniji aapke lekhan ka her vishay mai andaz nirala hai
SUPER
GREAT DR.SHALINI
dr. shalini you are amazing
Dr.Shalini for you
"I'm trying not to love you,
I'm trying not to care,
I'm trying not to live my life
wishing you were there.
I'm trying not to wonder
where you are or what you do.
I'm sorry I can't help myself
I fell in love with you.
YOU are so absolutely beautiful O wondrous one of the world. Sway with laughter and interconnect here and after. You are pure vibrant LOVE and LIGHT unfolding through the panorama of time. Exquisite and divine, your incomprehensible and infinite with the beauty that resides in your heart and mind. Stay scintillating and lets Ascend on High together to the Isle of Paradise!
MY LOVE IS SO DEEP THAT I DON'T STRUGGLE AGAINST MY FEELINGS,I DREAM YOU ARE HERE,I WONDER IF YOU ARE OK AND REMEMBER ME,I AM SORRY , I CAN'T LIVE WITHOUT KNOWING HOW YOU ARE,I FELL IN LOVE WITH YOU AND IT IS FOREVER......
सुन्दर शब्दों का ... पंक्तियों का खजाना वाह
·
GOOD GOING
app bahoot -2-2- cute n sweet lag rahi hai...
ab samajh main aaya apne apna naam Dr.sweet angel kyon rakha hai...
हर बार की तरह फिर से आपके शब्दों का जादू...........अद्भुत........
हर प्रस्तुति की छाप जीवंत...
दिनों दिन आपका काव्य और अधिक निखरता जा रहा है ,बहुत ही शानदार भाव अंतस को स्पर्श करने की सामर्थ्य रखते है ,आपकी लेखनी का इसी प्रकार विस्तार हो
nice and very beautiful u u looking in these dresses...................
kya muskurahat hai janaaab
tote ud gaye hamare to
hey ,Dr.Sweet Angel
u r always goodlooking and pretty
its ur niceness
its ur charishma
hows ur magzine photo session and when its comming
आपके शब्द किसी को भी खुशबु की झील में गर्क कर सकते हैं आपकी आँखों का चित्र मेरी आँखों में सांस ले रहा है डॉ शालिनी जी। । बेहद खूबसूरत हो आप मृगनयनी
आह! कितनी दिलकश अभिव्यक्ति दी है आपने
pholon ki smit sugandh ....
डॉ स्वीट एंजलजी, मुझ जैसे सौभाग्यशाली व्यक्ति के मित्रों में आप जैसे सुधी व सज्जन मित्रों की शुभकामनाएं व उनका सान्निध्य हो तो कुशलता का रहना लाजिमी हो जाता है। बस आपकी यह सदाशयता इसी तरह बनी रहे।
Post a Comment