Wednesday, July 7, 2010

shaliniagam (shubh aarogyam) ज़िन्दगी हमारे विचारों का दर्पण है

नमस्ते भारतवर्ष ,be with me always,
Life mirrors your every thought. Keep your thoughts positive, and Life will bring to you only good experiences. When you say YES to life, life will says YES to you
ज़िन्दगी आपके प्रत्येक विचार का दर्पण है,
हम जैसे विचार मन में बनातें हैं,
ज़िन्दगी का रूख उसी ओर होने लगता है,
इसलिए अपने विचारों को सकारात्मक रखिये,
तब ज़िन्दगी हर हाल में अच्छे परिणाम ही लाएगी,
क्योंकि हम जब कहतें हैं हाँ अच्छी है ज़िन्दगी,
तब ज़िन्दगी कहती है अब अच्छी हूँ मैं................................तुम्हारे लिए .


डॉ.शालिनिअगम

directer & founder SHUBH AAROGYAM


No comments: