Thursday, July 29, 2010

डॉ.शालिनिअगम (शुभ आरोग्यं ) छोटी मगर काम की बातें


नमस्ते भारतवर्ष,
छोटी मगर काम क़ी बातें ................
*प्यार करना है ,तो पहले खुद से करो।
*अपनी चिंताओं का पहले ही मार दो,इससे पहले कि चिंता तुम्हे मार दे।
*अपने गंतव्य तक पहुँचो हर कोशिश करके ,ऐसा हो कि मंजिल ही बदल जाये
*जी लो ज़िन्दगी को कहीं देर ना हो
जाये, ज़िन्दगी ही हाथ से निकल जाये
*एक सफल रिश्ता आपसी समझ का मोहताज होता है प़र उससे कहीं अधिक ज़रूरी है कि रिश्तों में गलत फ़हमी ही हो।
*कोई भी कार्य आरम्भ करने से पहले ही या पहले प्रयास में ही उसकी असफलता के बारे मेंअधिक ना सोचें क्योंकि
गणित-शास्त्र भी शून्य से ही प्रारंभ होता है।
*असफल होने प़र भी हिम्मत नहीं हारना कभी चींटी को ध्यान से देखो ,उसके निरंतर प्रयास को देखो ..After failling twice, Edmund hillary challanged Mount Everest " I will come again and conquer you. because as a Mountain you can not grow but as a human I can grow.
.......
*जब किसी बात का उत्तर समझ आये तो चुप रहने में ही भलाई है।
*मुस्कराहट हर परेशानी का हल है , हर बिगड़े चेहरे को अपने वश में कर लेती है।
*कभी भी अपनी ज़िन्दगी के किसी भी दिन या घटना या बन्दे को मत कोसो,क्योंकि अच्छे दिन आपको खुशियाँ देतें हैं और बुरा दिन आपको अनुभवी बनातें हैं दोनों ही जीवन जीने के लिए ज़रूरी हैं इसलिए लाइफ का हर दिन मजे से जियो
by
dr.shaliniagam
directer & founder
shubh aarogyam
www.aarogyamreiki.com

Monday, July 26, 2010

शालिनिअगम (शुभ आरोग्यं)समृद्धि के सूत्र )


नमस्ते भारतवर्ष ,
समृद्धि हर व्यक्ति चाहता है ,प्रयास भी करता है ,कुछ लोग सफल हो जातें हैं प़र कुछ हाथ मलते रह जातें है। ऐसा क्यों ???????? सारे प्रयास करने प़र भी,हर संभव कोशिश करने प़र भी,पूरी लगन और ईमानदारी से कार्य करने प़र भी मैं सफल क्यों नहीं हुआ ?

चलिए इसका कारण खोजतें हैं.......और अमल करतें है इन उपायों प़र
- धन की चाहना करें उसका सम्मान करें,समृद्धि पाना हर व्यक्ति का हक है
-एक लक्ष्य ही साधें अर्जुन की आँख की तरह ,हर व्यवसाय या नौकरी पूरी शक्ति और समय चाहता है,एक स्थान प़र ही कुआँ खोदें हर जगह नहीं..वरना पानी नहीं मिलेगा।
-अपने भीतर के गुणों का सम्मान करें और उन्हें बाहर लायें ,देखा-देखी किसी की होड़ करें क्योंकि हर किसी के गुण और प्रतिभा दूसरे से भिन्न होती है। अपनी रूचि के ही कार्य करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी।
-मन में सकारात्मक सोच रखे ,आत्मविश्वास ही आपको स्वम प़र भरोसा दिलाता है।
-प्रकृति से मांगो जो चाहिए ,जब दिल से कोई भी चीज मांगोगे तब पूरी प्रकृति उसे तुम्हे देने के लिए जुट जायगी। फिर चाहे वह व्यक्ति-विशेष के रूप में मिले या साधन -विशेष के रूप में।
-मन ही मन बार-बार दोहराएँ.........."मुझमे आत्मविश्वास है। मुझमे आत्मनिर्भरता है मुझमें दृढ -निश्चय है ,साहस है,मेरी सोच सकारात्मक है, मैं आशा विश्वास और उत्साह से पूर्ण हूँ मैं नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूँ, मुझे अपनी विजय प़र दृढ विश्वास है। ...........मेरी इच्छा धनवान बनने की है, मै वही कार्य को अंजाम देता हूँ जिसकी कल्पना करता हूँ ,मुझमे सतत प्रयत्नशीलता , महत्वकांक्षा और प्रबल इच्छा है।"
-अपनी इच्छा को पूरा होते हुएँ सोचें की संशय की स्तिथि रखें ...............जैसे ........
"में सदैव सही स्थान और सही कार्य को चुन कर पूरा कर लेता हूँ ,मैं प्रतिदिन आर्थिक रूप से और अधिक समृद्ध होता जा रहा हूँ ,मेरे पास जितना अधिक धन रहा है उतना ही मैं दूसरों को भी देता जा रहा हूँ ,परमात्मा की कृपा से मैं दिन प्रतिदिन तरक्की करता जा रहा हूँ "
फिर देखें किस प्रकार पूरी प्राकृतिक शक्तियां आपको धनवान बनाने में जुट जातीं हैं ..............और आप मनचाही गाड़ी में सवार हो जातें हैं
इश्वर आपको सफल करे
शुभकामनाओं के साथ...
डॉ.शालिनिअगम
09212704757

Sunday, July 25, 2010

शालिनिअगम (चाणक्य उक्ति )

नमस्ते भारतवर्ष



Chanakya's Quotes - Worth reading a million times


image00136.jpg
************ ********* ********* ********* ********* ***

"A person should not be too honest.
Straight trees are cut first
and Honest people are victimized first."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC -275 BC)

************ ********* ********* ********* ********* ***
"Even if a snake is not poisonous,
it should pretend to be venomous."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275 BC)
************ ********* ********* ********* ********* ***

"The biggest guru-mantra is:
Never share your secrets with anybody. !
It will destroy you."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275 BC)

************ ********* ********* ********* ********* ***
"There is some self-interest behind every friendship.
There is no Friendship without self-interests.
This is a bitter truth."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275 BC)
************ ********* ********* ********* ********* ***

"Before you start some work, always ask yourself three questions -
Why am I doing it,
What the results might be and
Will I be successful.
Only when you think deeply and find satisfactory answers to these questions, go ahead."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275 BC)
************ ********* ********* ********* ********* ***

"As soon as the fear approaches near,
attack and destroy it."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275 BC)
************ ********* ********* ********* ********* ***

"Once you start a working on something,
don't be afraid of failure and don't abandon it.
People who work sincerely are the happiest."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275BC)

************ ********* ********* ********* ********* ***
"The fragrance of flowers spreads only in the direction of the wind.
But the goodness of a person spreads in all direction.."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275BC)
************ ********* ********* ********* ********* ***

"A man is great by deeds, not by birth."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275BC) ]

************ ********* ********* ********* ********* ***
"Treat your kid like a darling for the first five years. For the next five years, scold them.
By the time they turn sixteen, treat them like a friend.. Your grown up children are your best friends."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275BC)

************ ********* ********* ********* ********* ***
"Books are as useful to a stupid person
as a mirror is useful to a blind person."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275BC)
************ ********* ********* ********* ********* ***

"Education is the best friend.
An educated person is respected everywhere.
Education beats the beauty and the youth."

Chanakya quotes (Indian politician, strategist and writer, 350 BC-275BC)


Dr.Shalini Agam (छोटी-छोटी आशाएं ही बड़े-बड़े सपने पूरे करतीं है )


नमस्ते भारतवर्ष,
छोटी-छोटी आशाएं ही बड़े-बड़े सपने पूरे करतीं है
हमें कभी भी आशा नहीं छोडनी चाहिए आशा एक अमूल्य इच्छा है एक इंधन है जो हमारे जीवन की गाड़ी को उत्साह पूर्वक आगे बढाता है .जिसके जीवन में आशा नहीं जीने का उत्साह भी ख़त्म समझो जीवन अनेक समस्याओं से भरा हुआ है एक सुलझी नहीं कि दूसरी आरम्भ हो जाती है ऐसे में केवल हमारी आशाए हीं हमें आगे और आगे बढ़ने की प्रेरणा देतीं हैं
निराशा हमारे आगे बढ़ने के सभी रास्ते भी बंद कर देती है, और हम से हमारे जीने का अधिकार भी जैसे छीन लेती है हम हताश होकर या तो हाथ प़र हाथ रखकर बैठ जातें है या अपने तरक्की के रास्ते खुद ही अपने प़र भरोसा छोड़कर बंद कर लेतें हैं ऐसा अक्सर हम सब के साथ होता है
समय नहीं रहा अमुक काम का,पैसा नहीं है,वक़्त नहीं है , या ये बीते समय की बात हो गयी, उम्र हो गयी, इत्यादि-इत्यादि प़र आशा ना छोड़ो
कहना आसन है ...प़र जीवन में ढालना कठिन ....यही सोच रहे हो ना???
किताबी बातें है सब ..............
जब परिस्थितियाँ ही अनुकूल नहीं रही,किस्मत ही अच्छी नहीं है ,तब ख़ाली आशा करने से क्या हो जायेगा ssssssss. ??........है ना बिलकुल यही विचार मन में चल रहे हैं ???????
लेकिन यह भी आजमाया हुआ है कि आशा,उम्मीद ही हमारे कल को रोशन करती है जिस रास्ते प़र हम चलना चाहते हैं और भविष्य की सारी संभावनाएं हमारी आशाओं प़र ही टिकी है
आज की मन की इच्छा ,और उस प़र अमल ,हमारा भविष्य निर्धारित करती है हमारे कठिनाइयों भरे रास्तों को हमारी उम्मीद, हमारी दृढ इच्छा-आशा ,ही सफलता पूर्वक पार करवाती है और हमें अपने गंतव्य तक पहुंचाती है
जब भी मन में निराशा जगे ....उसी समय उस विचार को झटक आशावादी विचार मन में ले आये ,और तब देखें कैसे पल-भर में ही चेहरे प़र आत्मविश्वास की मुस्कान और आँखों में कुछ कर गुजरने की चमक जाग उठती है
by
dr.shaliniagam
m.a. ph.d. in letrature
directer & founder
shubh aarogyam
the spiritual reiki healing & training center
www.aarogyamreiki.com