साथ-साथ
जीवन की शाम होने से पहले,
उसमे कुछ सुनहेरी यादें जोड़ने दो!
रिश्ते की रात को गहराने से पहले,
शाम को मादक बन जाने दो!
उम्र के आखिरी पडाव पर आने से पहले,,
मेरे यौवन को भी महकने दो!
अरमानो के फूलों को मुरझाने से पहले,
उनकी स्मित सुगंध मुझे लेने दो!
लोगो की भीड़ में गुमने से पहले,
अकेले में............. सिर्फ मैं और तुम;;;
हम दोनों में एक के बिछड़ने से पहेले,
साथ-साथ थोडा-सा जीवन,
जी लेने दो! अपना लो प्रियतम!
..............२००९
............................................शालिनीअगम.
8 comments:
DEAR,
Whenever you want a hug or a kiss
I will be there.
Till my last breath
I will always be there for you
Until the very end.
hi dear shalini,
Couldn't Sleep Last Night
Too Busy Thinking About You
Can't Get You Out Of My Mind
But What Am I Supposed To Do
yours only
MY LOVE
So hold me close and never let me go
And say our love will always be
Oh, my darling, I love you so
You mean everything to me
dr. shaliniagam
well done
I gonna tie my cutest balloon to my heart so I never lose you.
the one who is ur beloved :) whom u like
Na saathi na humsafar hai koi,
Na kisike hum na hamara hai koi,
Par aapko dekh ke keh sakate hai,
Ek pyaara sa dost hamara bhi hai ko
good job
सभी नगमे साज़ में गाये नहीं जाते ,
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते ,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते ,
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते
कभी नुम ना हो ये मासूम निगाहे ,
मेरी आरजू है आप सदा मुस्कुराये .
गम के साए रहे हम तक ही ,
आपके आशियाने में सदा बहार ही आये
Post a Comment