मेरा संसार
एक एसा रास्ता जिस पर चलकर अपने जीवन को सुगम बनाया मैंने….,
एक सत्य अनुभूति ......एक सत्य-परक चित्रण
स्वम को बदलो
सबसे पहले अपनी सोच बदलनी है
" हाँ मैं ये सब कुछ पा सकती हूँ जो पाना चाहती हूँ "
जब विश्वास पैदा होता है तो ,अपने उपर भरोसा भी अधिक होता है,
दूसरो से पाने की लालसा काम होने लगती है,किसी से उम्मीद भी करने को मन नहीं करता ,
जब स्वं प़र भरोसा होता है ,आपका व्यक्तित्व भी निखरने लगता है ,आत्मविश्वास से भर-पूर होकर और अधिक आकर्षक लगने लगता है ,
एक आत्मविश्वासी व्यक्तित्व सदा हँस-मुख ,धैर्यवान ,सबकी मदद करने वाला ,संयत ,व् सबकी प्रशंसा का पात्र होता है.
तब आपके प्रत्येक कार्य के प्रदर्शन में
आपके कार्यों में बहुत तेजी से सुधार होता है और आपका अपनी योग्यता, विचार आदि पर पूर्ण विश्वास, आपका आत्मविश्वास ….,
आपको आपके कार्य-क्षेत्र में सबसे होनहार व् योग्य
सिद्ध करती है .आप सफलता के रास्तों प़र तेजी से दौड़ते चले जातें हैं .और इस तरह आपका जीवन खुश-हाल होने लगता है.
#drshaliniagam
#drsweetangel